Lockdown-2: GST refund के लिए Document पर मिलेगी ये छूट! कारोबारियों को राहत | वनइंडिया हिंदी

2020-04-14 453

The CBIC has asked its field officers to avoid asking for physical submission of documents from entities who are claiming GST and customs refunds. The Central Board of Indirect Taxes and Customs (CBIC) is running a 'Special Refund and Drawback Disposal Drive' this month to clear Rs 18,000 crore worth pending refunds.

वित्त मंत्रालय ने पिछले सप्ताह अप्रत्यक्ष कर, जीएसटी और सीमा शुल्क संबंधी सभी तरह के लंबित रिफंड जारी करने का फैसला लिया था. इस निर्णय से एमएसएमई सहित करीब एक लाख उद्यमियों को फायदा पहुंचेगा. इसके तहत कुल 18,000 करोड़ रुपये का रिफंड जारी होगा. सीबीआईसी ने इस माह 18,000 करोड़ रुपये के लंबित रिफंड और ड्यूटी ड्रा बैक का भुगतान करने के लिए एक विशेष अभियान भी शुरू किया है.

#Coronavirus #Covid-19 #Lockdown-2 #GST

Free Traffic Exchange

Videos similaires